क्या दुनिया में लर्निंग डिसैबिलिटीज से पीड़ित लोग और सामान्य लोगों के बीच मित्रता होती है?

क्या आप डॉक्यूमेंट्री में हिस्सा लेना चाहेंगे?

“बीयॉन्ड मदर लव” नामक आने वाली डॉक्यूमेंट्री लर्निंग डिसैबिलिटीज, कॉग्निटिव इम्पेयरमेंट या न्यूरो डिवेर्जेंट पीड़ित लोगों और अन्य सामान्य लोगों के मित्र संगठनों को खोजने के प्रयास पर आधारित है.

क्या आप ऐसे मित्र संगठनों को जानते हैं?

व्यू सिनेमाज़ और किंग्स कॉलेज लंदन कि इस साझेदारी के माध्यम से हम ऐसे लोगों को इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा बनाना चाहते हैं.

हम विशेष रूप से निम्न संगठनों को ढूँढ रहे हैं-

  1. तीन या उससे ज़्यादा मित्रों का संगठन जिसमें एक सदस्य गंभीर लर्निंग डिसैबिलिटीज कॉग्निटिव इम्पेयरमेंट या डिमेंशिया से पीड़ित हों

  2. सदस्यों की उम्र पाँच वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. सदस्य स्कूल मित्र हो सकते हैं (जिसमें एक सदस्य को डाउन सिंड्रोम हो) या घर परिवार के सदस्य हो सकते हैं (जिसमें एक सदस्य को ऑटिज़्म हो ) या वृद्ध समुदाय के सदस्य हैं (जिसमें एक सदस्य को डिमेंशिया हो)

  3. सदस्य किसी भी समाज परिवार या परंपरा का हो सकता है. यदि ज़रूरत पड़ी तो इंटरप्रेटर उपलब्ध कराया जा सकता है.

डॉक्यूमेंट्री में भाग लेने वाले लोगों की दिनचर्या को फिल्माया जाएगा.  उनकी मित्रता के उतार चढ़ाव के बारे में उनके अनुभवों को दर्शाया जाएगा.

यदि आप या जिसे आप जानते हो इस डॉक्यूमेंट्री में भाग लेना चाहता हो तो नीचे कॉन्टैक्ट फ़ॉर्म को भरें हम अप्रैल मई 2022 में ऑडिशन लेना प्रारंभ करेंगे.

CONTACT FORM

Our Partners